Kedarnath Yatra के लिए हर साल पुरे भारत वर्ष से लाखो की तादात में श्रद्धालु दर्शन लेने के लिए आते हैं ,इसी बात को ध्यान में रखते उत्तराखण्ड गवर्मेंट Kedarnath Registration करने का अनुरोध करती है.

Kedarnath Dham जो की १२ ज्योतिर्लिंग में से एक महत्वपूर्ण ज्योतिर्लिंग है और हिन्दू मान्यताओ के हिसाब से केदारनाथ एक महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल है जहा हर कोई दर्शन के लिए जाना चाहता है। इस साल केदारनाथ मंदिर श्रद्धालुओं के लिए 2 मई 2025 से अपने कपाठ खोलने जा रहा है और अगर इस साल आप भी श्री केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए जाना चाहते है तो आपको Kedarnath Registration करना अनिवार्य होगा।
हर साल भारी मात्रा में श्रद्धालु श्री केदारनाथ धाम के साथ साथ चार धाम यात्रा करने उत्तराखंड पोहंचते है, इसी को ध्यान में रखते उत्तरअखंड गवर्मेंट की और से Kedarnath Yatra Registration चार धाम यात्रा रजिस्ट्रेशन और Kedarnath Helicopter Booking इसी 8 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुकी है. अगर आप या आपके फॅमिली से कोई केदारनाथ जी के दर्शन के लिए जाना चाहता है तो आपको पाहिले से ही सारी तैयारी करनी होगी इससे आपकी यात्रा और आसान होगी।
Kedarnath Yatra Registration कब और कैसे करे
केदारनाथ धाम समुद्र ताल से ३५८० मीटर ऊंचाई पर होने के कारन और हिमालय पर्वत श्रृंखला के यहाँ साल में ६ महीने बर्फ गिरती है इस के चलते केदारनाथ मंदिर ६ माह के लिए बंद रहता है और हर साल अप्रील / में से ओक्ट /नवंबर महीने तक श्रद्धालु दर्शन ले सकते हैं. Kedarnath Registration के लिए हमने कुछ स्टेप्स बताये हैं आप उसे फॉलो करके अपना Kedarnath Registration कम्पलीट कर सकते है।
नोट – केदारनाथ यात्रा रजिस्ट्रेशन करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स फोलोव करे
– सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन पोर्टल UTDB पर क्लिक करना होगा
– पोर्टल पर एंटर होते ही आपको CharDham Yatra Registration और Kedarnath Yatra Registration पर क्लिक करके signup करना होगा
– आपका SignUp प्रोसेस कम्पलीट होने के बाद आपके Account में login करे और Registration For Tour पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कम्पलीट करे
– आपका Tour Registration कम्पलीट होने के बाद आपको registration number आपके रजिस्टर्ड ईमेल पर मिल जायेगा
Kedarnath Helicopter Booking कैसी करनी है और कितना बजट चाहिए
Kedarnath Dham या केदारनाथ मंदिर समुद्र तल से ३५८० मीटर ऊंचाई पर होने के कारन केदारनाथ धाम तक पहुँचने के लिए आप ट्रैकिंग Trkking या डोली ( palanquin) से सफर कर सकते है, मगर यह सफर बहुत ही मुश्किलों से भरा और चढाई होने के कारन बहुत ही कठनाई और समय लगता है. उत्तराखंड सरकार और IRCTC ने साथ मिलकर हेलीकॉप्टर की सुविधा उपलब्ध की है जिससे श्रद्धालुओं की असुविधा न हो और जिससे Kedarnath Yatra सफल करने में आसानी हो सकती है. जो श्रद्धालु केदारनाथ धाम तक हेलीकॉप्टर से जाना चाहते हैं उन्हें पहले से Kedarnath Helicopter Booking करनी होती है और आप यह बुकिंग ऑनलाइन ही कर सकते है।
केदारनाथ धाम हेलीकॉप्टर रजिस्ट्रेशन / बुकिंग के लिए निचे कुछ स्टेप्स दी है आप उसे फॉलो करे
– Kedarnath Yatra Registration प्रोसेस कम्पलीट होने का बाद आपको Group ID या Registration Number मिल जायेगा।
– हेलीकॉप्टर बुकिंग के लिए आपको IRCTC के आधिकारिक वेबसाइट www.heliyatra.irctc.co.in पर लॉगिन करना है
– IRCTC के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके आपको Shree Kedarnath Dham सिलेक्ट करके Book Ticket पर क्लीक करे और आपका Group ID या
Registration Number इन्सर्ट करे।
– अब आपकी ट्रिप के अनुसार Available Slot चेक कर और आपकी Ticket Book कर सकते है.
– केदारनाथ धाम हेलीकॉप्टर टिकट के लिए आपको प्रति व्यक्ति 6000 से 7800 तक का कुल खर्चा आयेगा जिसमे आपकी वापसी की भी टिकट शामिल होगी।
Note – इस ब्लॉग के माध्यम से हम केदारनाथ धाम रजिस्ट्रेशन और हेलीकॉप्टर बुकिंग के बारेमे इन्फॉर्मेशन बताने का छोटासा प्रयास कर रहे है , यदि आपको ब्लॉग पसंद आता है तो आप आपके फ्रेंड्स और फॅमिली के साथ इसे share कर सकते।
धन्यवाद … !


